चंद्रपाल ने की ब्रैडमैन की बराबरी, सचिन को छोड़ा पीछे

हैमिल्टन: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल ने शुक्रवार को मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलने के साथ ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक नाबाद शतकों के रिकार्ड को जहां पीछे छोड़ दिया वहीं महान क्रिकेटर सर डान ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों की बराबरी कर एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया। चंद्रपाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी में नाबाद 122 रन बनाए।

चंद्रपाल का यह टेस्ट में कुल 29वां शतक था। इस शतक के साथ ही उन्होंने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और अपने समय के महान खिलाड़ी ब्रैडमैन के करियर में 29 शतकों की भी बराबरी कर ली है। ब्रैडमैन ने 1928 से 1948 वर्ष तक अपने क्रिकेट करियर में 52 टेस्ट मैचों में 29 शतक लगाए थे। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 99.94 के औसत से कुल 6996 रन बनाए। कैरेबियाई बल्लेबाज ने ब्रैडमैन की जहां टेस्ट शतकों के मामले में बराबरी कर ली है वहीं उन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने वाले सचिन को नाबाद शतकों के रिकार्ड में पीछे छोड़ दिया है।

Related posts