सरकार बनाना चांद पर जाने जैसा नहीं है: केजरीवाल

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) सोमवार को घोषणा करेगी कि आप दिल्ली में सरकार बनाएगी कि नहीं। लेकिन आप के नेता अरविंद केजरीवाल की बातों से अभी भी यही लगता है कि जनता की राया आने के बाद भी वे असमंजस में लग रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए। एक प्रसिद्ध न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा कि वे सोमवार को घोषणा करेंगे कि आप पार्टी बनाएगी कि नहीं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनाना चांद पर जाने जैसा आसान नहीं है।

 

एक न्यूज चैनल द्वारा किए सर्वे के अनुसार आप जनमत संग्रह अभी जारी है और पार्टी को 6.5 लाख SMS मिले हैं। 5 इलाकों में करवाए सर्वे के आधार पर 4 इलाके इस पक्ष में है कि केजरीवाल दिल्ली में सरकार बनाएं। गौरतलब है कि केजरीवाल ने रविवार शाम तक जनता को अपनी राय देने को कहा कि उन्हें क्या करना चाहिए।

 

वहीं कांग्रेस और बीजेपी भी चाहती है कि केजरीवाल सरकार बनाए इसके लिए गृह मंत्रालय की तरफ से केजरीवाल को और वक्त भी देने की बात कही गई है। कांग्रेस तो आप को बिना शर्त समर्थन देने पर तैयार है। वहीं दिल्ली की जनता का कहना है कि केजरीवाल सरकार बना कर अपने किए हुए वादों को पूरा करें।

Related posts