गैस गोदाम के निकट भीषण बस हादसा टला

नाहन (सिरमौर)। थाना सदर नाहन के अंतर्गत मंगलवार को दोपहर बाद हरियाणा रोडवेज परिवहन की एक यात्री बस के अचानक ब्रेक फेल होने से अफरा तफरी मच गई। बस ढलान पर चल रही थी जहां दूसरी ओर खाई मौजूद है। हालांकि बस चालक जगतार सिंह की होशियारी के कारण बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। चालक ने भनक लगते ही बस को रिहायशी इलाके की ओर मोड़ दिया जहां बस झटके के साथ रुक गई।
परिचालक शमशेर सिंह के अनुसार बस में कुल 22 यात्री सवार थे। घटना नाहन-पांवटा हाइवे के बीच गैस गोदाम के निकट की है। हरियाणा रोडवेज की बस नाहन से यमुना नगर की ओर जा रही थी। तभी अचानक गैस गोदाम के नजदीक बस में लगी ब्रेक के प्रेशर लीक होने लगे। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को खाई में जाने से बचा लिया।
हादसे के फौरन बाद सभी यात्री बस से बाहर सुरक्षित निकले। बाद में चालक परिचालक ने अन्य बसों की मदद से सवारियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाया।

Related posts