क्लास रूम न मिलने पर छात्र उग्र

ऊना। राजकीय पीजी कालेज ऊना में एमबीए के छात्रों ने समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान एमबीए के तीसरे सेमेस्टर के छात्रों ने कालेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन कर रहे एमबीए के छात्रों विशाल, वरुण, तेजस्वी उपमन्यु, नेहा, गौरव, शिवानी, नीलम और विशाल का कहना है कि क्लास रूम न होने के चलते उन्हें पढ़ाई करने में दिक्कतें आ रही है। उन्होंने कहा कि कालेज को समस्या के बारे में कई अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन आज दिन तक उनकी मांगों को लेकर कोई भी सकारात्मक कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। उन्होंने बताया कि यदि उनकी मांगों को लेकर शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई तो छात्र उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। इस संबंध में कालेज प्राचार्य डा. एसके चावला ने बताया कि एमबीए के छात्रों को पेश आ रही समस्याओं को लेकर शीघ्र ही उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related posts