बागवानों को अदानी का एक और झटका

रोहड़ू। बागवानों को अदानी ने एक और झटका दे दिया है। अदानी ग्रुप ने सीए स्टोर में सेब की खरीद पर अब तीन रुपये प्रति किलो कटौती कर दी है। तीन दिन में अदानी ने पांच रुपये की कटौती की है। इससे पहले 26 अगस्त को दो रुपये प्रति किलो दाम घटा चुके हैं। एक पेटी सेब में बागवानों को अब एक सौ बीस रुपये का नुकसान होने वाला है। अदानी सीए स्टोर में दाम घटने के बाद फिर मंडियों में भी दाम गिरने की संभावना है।
अदानी एग्री फ्रेश सीए स्टोर में पहले बागवानों को पचास रुपये प्रति किलो सेब का अधिकतम दाम भुगतान किया गया। 27 अगस्त को दो रुपये प्रति किलो की कटौती की गई। अब 30 अगस्त को फिर तीन रुपये प्रति किलो दाम घटा दिए गए हैं। यानी बागवानों को तीन दिन में पांच रुपये प्रति किलो नुकसान हुआ है। अदानी समूह की खरीद शुरू होने के बाद पहले मंडियों में सेब के दाम स्थिर हो चुके थे। अदानी के पास सेब की अधिक आमद के बाद अब तीन रुपये प्रति किलो की कटौती कर दी गई है। यानी बागवानों को 22 किलो की एक पेटी सेब पर एक सौ दस रुपये नुकसान होने वाला है। बागवान कृष्ण चंद, राकेश शर्मा तथा सतीश कुमार ने कहा अदानी समूह बागवानों के साथ छल कर रहा है। उन्होंने कहा कि सेब सीजन में बागवानों को लूटने से बचाने के लिए सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हो रही है। अदानी में सेब के दाम घटने के बाद अब मंडियों में भी बागवानों को नुकसान होगा। अदानी ग्रुप के जीएम संजय महाजन ने बताया कि बाजार सेब के दाम में गिरावट के बाद उन्होंने भी दाम घटाए हैं। उन्होंने कहा कि बाजार में बढ़ोतरी होगी तो वे भी दाम बढ़ा सकते हैं।

Related posts