कोटी बस स्टेंड में आवाजाही ठप

रोनहाट (सिरमौर)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाह-गुमराह कोटी मार्ग में कोटी बस स्टेंड के समीप एक बड़ी चट्टान लंबे अरसे से खिसकी हुई है। इसके कारण सड़क मार्ग तंगहाल हो गया है। वाहन चालकों को आवाजाही करने तथा वाहन मोड़ने में भारी दिक्कताें का सामना करना पड़ रहा है।
नवयुवक मंडल कोटी के अध्यक्ष अतर सिंगटा, महासचिव चैन सिंगटा के अलावा कोषाध्यक्ष गोपाल सिंगटा ने बताया कि विभाग को इस चट्टान के बारे में कई बार अवगत कराया गया है लेकिन विभाग इस बारे अभी तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं पाया। चट्टान के खिसकने से रोज सफर करने वाले यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोगों को अपने स्टेशनों तक पहुंचने से पूर्व ही गाड़ी से उतरना पड़ रहा है जिस कारण उन्हें शारीरिक तथा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
उधर इस मामले में लोनिवि उपमंडल रोनहाट के सहायक अभियंता बीबी शर्मा ने बताया कि उक्त चट्टान को तोड़ने के लिए ब्लास्ट का सहारा लिया जा रहा है। कर्मचारी दिन रात काम कर रहे हैं। शीघ्र की चट्टान को हटाकर एक दो दिन के भीतर मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा।

Related posts