आपराधिक लंबित मामले शीघ्र निपटाएं अधिकारी

नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस की संयुक्त समन्वय कल्याण एवं अपराध समीक्षा की मासिक बैठक जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक सुमेधा द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर भगत सिंह ठाकुर भी शामिल रहे। इस दौरान जिला में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया तथा सभी थानों व चौकियों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति के लिए जिला के प्रकीर्ण भंडार से कूलर भी वितरित किये गए। अपराध सभा में जिला में पंजीकृत अपराध की शीर्षकवार विस्तार सहित समीक्षा की गई तथा अन्वेषणाधीन आपराधिक मामलों व जांचाधीन शिकायत पत्रों का निर्धारित अवधि में निपटारा सुनिश्चित करने के लिए सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना व चौकियों के प्रभारियों को एसपी ने निर्देश जारी किए ।
चैत्र नवरात्रों के दौरान त्रिलोकपुर मेला को मध्य नजर रखते हुए अन्य राज्यों के साथ लगते क्षेत्रों में असामाजिक व आपराधिक तत्वों पर कड़ी निगरानी व सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। जिला में अवैध खनन माफिया, ड्रग माफिया के विरुद्ध अभियान जारी रखने का निर्देश दिया गया ताकि ऐसे तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी की जा सके । पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सिरमौर खजाना राम, उपमंडल पुलिस अधिकारी पांवटा नरवीर सिंह राठौर, व राजगढ़ के डीएसपी बीएस बरागटा एवं जिला के समस्त थाना व चौकी प्रभारी तथा अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया ।

Related posts