कोआपरेटिव बैंक का प्रिंटर खराब

सराहां (सिरमौर)। हिमाचल कोआपरेटिव बैंक सराहां की शाखा का प्रिंटर एक महीने से खराब पड़ा है। इससे बैंक उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रिंटर खराब होने के कारण बैंक के खाता धारक अपने अकाउंट को मेंटेन नहीं कर पा रहे हैं।
प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में अधिकतर सरकारी खाते हैं। इसके अलावा मनरेगा मजदूरों तथा पंचायतों के खाते भी इसी बैंक में ज्यादातर हैं। इससे सभी को प्रिंटर खराब होने के कारण भारी परेशानी हो रही है। यह प्रिंटर मशीन 25 नवंबर को खराब हुई थी। 26 नवंबर को शाखा प्रबंधक ने इसके खराब होने की सूचना भी उच्चाधिकारियों को दे दी थी। बीच-बीच में दोबारा भी सूचित किया। लेकिन यह प्र्रिंटर मशीन अभी तक ठीक नहीं हो पाई है। बैंक उपभोक्ता बीएस ठाकुर, अशोक कुमार, सुनील दत्त, रमेश कुमार, सत्य प्रकाश तथा राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सराहां कोआपरेटिव बैंक का प्रिंटर एक महीने पहले खराब हुआ था लेकिन अभी तक ठीक नहीं हो पाया है। इससे उपभोक्ताओं को अपने एकाऊंट को मेंटेन करने में परेशानी हो रही है। उधर, शाखा प्रबंधक सराहां जेडी शर्मा ने कहा कि प्रिंटर के खराब होने को लेकर 26 नवंबर को सूचित कर दिया था। बीच-बीच में दोबारा भी सूचित किया गया था। उन्होंने कहा कि शीघ्र प्रिंटर ठीक हो जाएगा।

Related posts