138 स्कूली बच्चों का राष्ट्रीय स्पर्धा को चयन

पांवटा साहिब (सिरमौर)। श्री योग वेदांत सेवा समिति पांवटा के अध्यक्ष ओम प्रकाश पाल ने कहा कि क्षेत्र के 138 बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता को हुआ है। पांवटा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों की अक्तूबर 2012 में दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता हुई थी। इसमें क्षेत्र के करीब 2500 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर राष्ट्रीय स्तर स्पर्धा की चयन सूची जारी कर दी है। समिति अध्यक्ष पांवटा ने कहा कि 27 जनवरी 2013 को दिल्ली में राष्ट्रीय स्पर्धा होगी। चयनित 138 विद्यार्थी दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इनमें गुरु नानक मिशन स्कूल के सर्वाधिक 65 विद्यार्थी, एसवीएन श्यामपुर के 29, बीबीजीत कौर के 11, दून वैली से 9, रावमा विद्यालय बनौर के 6, विद्यापीठ पांवटा के 4, सरस्वती विद्या मंदिर पांवटा, निहालगढ़ रावमा विद्यालय और सर्वोदय स्कूल के 3-3, त्रिवेणी स्कूल पांवटा के 2 तथा नेशनल पब्लिक स्कूल पांवटा के एक विद्यार्थी का राष्ट्रीय दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता को चयन हुआ है।
बीबीजीत कौर स्कूल पांवटा की राष्ट्रीय प्रतियोगिता को चयनित छात्रा निरंजना शर्मा, गुरुनानक मिशन स्कूल की छात्रा स्वप्निल राणा और माधव दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता में चयन से वे बेहद उत्साहित हैं। बापू आसा राम जी की निर्धारित पुस्तक प्रेरणा ज्योत पढ़ने से स्मरण शक्ति और मन एकाग्रता शक्ति का विकास होता है।

Related posts