बस पलटी, 16 यात्री घायल

ऊना : जिला में पड़ रहे घने कोहरे की वजह से आज घालूवाल में एचआरटीसी की बस पलट गई जिससे 16 यात्री घायल हो गए। हरोली से शिमला जा रही बस सुबह 6 बजे घालूवाल के बाद स्वां का पुल क्रॉस करके अचानक ही सड़क से नीचे उतर गई और लगभग 10 फुट खाई में जाकर पलट गई। इस हादसे की प्रमुख वजह कोहरे को माना जा रहा है। हादसे के तुरंत बाद घायल यात्रियों को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनको उपचार दिया गया।

बस हादसे में घायल लोगों में गुरदयाल सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी हीरां, राजेंद्र कुमार पुत्र जगदीश चंद निवासी हरोली, सतवीर सिंह पुत्र विधि सिंह निवासी घालूवाल, कुलवंत सिंह और रामपाल पुत्र जगदीश सिंह निवासी धर्मपुर, बिट्टू पुत्र मलकीयत सिंह निवासी बढेड़ा, दाता राम पुत्र गुरदयाल सिंह, ज्ञानो देवी पत्नी गुरदयाल सिंह निवासी रोड़ा समनाल, वीना पत्नी दिनेश कुमार निवासी हरोली, सुनील कुमारी पत्नी गोल्डी जसवाल निवासी ईसपुर, नानकू राम पुत्र सेवा राम निवासी हरोली, राम सिंह पुत्र साधू राम निवासी हरोली, जसपाल सिंह पुत्र मंगत राम निवासी बढेड़ा, अमरजीत पुत्र बिशन दास निवासी धर्मपुर, जगदीश राम पुत्र फकीर चंद निवासी बढेड़ा और सतीश कुमार पुत्र चरणदास निवासी सैंसोवाल शामिल हैं। घटना की पुष्टि करते हुए ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था और पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है।

Related posts