वीरभद्र सिंह ने मंगलेट को सरकार में दी अहम जिम्मेदारी

दिल्ली /शिमला ( वीरेन्द्र खागटा)मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट को राज्य कृषि उत्पाद एवं विपणन बोर्ड के चेयरमैन पद पर ताजपोशी करके उनकी वफादारी का तोफहा दिया है ! इंडियन बुलेटिन द्वारा मंगलेट के कम अन्तराल से पराजय पर पूछे गए सवाल में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलेट को स्वच्छ छबि व ईमानदार व्यक्तित्व का प्रतीक बताकर उनकी शीघ्र ही किसी अहम ओहदे पर ताजपोशी का वचन पूरा किया है ! मंगलेट चौपाल से दो बार बतौर विधायक नेतृत्व कर चुके है ! सूत्र बताते है कि क्षेत्र में मंगलेट की बढती लोकप्रियता व उनके सिर पर वीरभद्र का पूर्ण आशीर्वाद,पार्टी के भीतर घातियो तथा विरोधी दलों की आँखों में कांटे की तरह चुभ रहा था ! कांग्रेस व भाजपा के टिकटार्थियो ने जमकर भीतर घात करके आजाद प्रत्याशी से सौदा करके भाजपा प्रत्याशी को न्यूनतम मतों से भी कम मतों पर संतोष करना पड़ा ! ज्ञात हो की पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इसबार सुभाष मंगलेट (कांग्रेस प्रत्याशी ) ने एक हजार अधिक मत प्राप्त किये ! जब की भाजपा के प्रत्याशी को पिछले चुनाव के मुकाबले करीब बारह हजार कम मत प्राप्त हुए ! जिसका सीधा फायदा आजाद प्रत्याशी को मिला और चौपाल भाजपा लगभग पतन के कगार पर पहुच गई है ! वर्ष 2007 के विधान सभा चुनाव में चौपाल भाजपा मंडल से 21 उम्मीदवारों ने टिकट के लिए आवेदन किया था ! ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि चौपाल भाजपा में यदि इतनी तादाद में नेतागण है तो इस बार भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशी को न्यूनतम मत से भी कम मत क्यों मिले ? क्या इन पार्टी पद अधिकारियो ने प्रत्याशी के लिए काम नहीं किया या बारी बारी पार्टी प्रत्याशी को हराकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है ! स्थानीय राजनैतिज्ञ के अनुसार यदि भाजपा अपना कैडर बोट भी हासिल करती तो इसका निश्चित फायदा कांग्रेस प्रत्याशी को मिलता ! बेहरहाल वीरभद्र सिंह ने मंगलेट की वफादारी व जनता की भावना को देखते हुए इस मलाल पर मलहम लगा दिया !

Related posts