कैजुअल कलाकारों के आवेदन 12 तक

नाहन (सिरमौर)। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से सरकार के विभिन्न विभागों के विकास एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का गीत-संगीत एवं नाटकों के माध्यम से प्रचार प्रसार के लिए जिला लोक संपर्क कार्यालयों के लिए सांस्कृतिक दलों का पैनल तैयार किया जाएगा।
जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि जिला सिरमौर के लिए तैयार किए जाने वाले पैनल के लिए कोई भी पात्र कलाकार आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन जिला लोक संपर्क अधिकारी नाहन के कार्यालय में उक्त तिथि या उससे पहले सांय पांच बजे से पूर्व व्यक्तिगत तौर पर या डाक के माध्यम से जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रपत्र में कलाकार का नाम और पता, कलाकार की शैक्षणिक योग्यता, लिंग (पुरुष/ महिला), कलाकार की जन्म तिथि और आयु, कलाकार की कला विधा (गायन / वादन/ नृत्य/ नाटक), कलाकार के अनुभव का ब्योरा, कलाकार के उन वाद्य यंत्रों की सूची जिनके वादन का उन्हें ज्ञान हों, दूरभाष या मोबाइल नंबर अंकित होना चाहिए। आवेदन प्रपत्र के साथ एक पासपोर्ट आकार की फोटो भी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। विभागीय समिति की ओर से आवेदक कलाकारों की कला समीक्षा / स्क्रीनिंग के बाद जिला सिरमौर के लिए कैजुअल कलाकारों का पैनल तैयार किया जाएगा।

Related posts