ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले ईशांत की चो‌ट उभरी

बाएं टखने में चोट से परेशान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न जाएंगे। वहीं युवा तेज गेंदबाज वरुण आरोन पीठ दर्द का उपचार कराने लंदन जाएंगे। अगस्त 2011 में इंग्लैंड के दौरे पर ईशांत को बाएं टखने में चो‌ट लगी थी। ऑपरेशन के बाद ईशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में दोबारा टीम में लौटे थे। पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ईशांत की चोट दोबार उभर गई थी।

उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अपने घरेलू मैदान पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस अहम सीरीज से ठीक पहले ईशांत का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए भारी पड़ सकता है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान और उमेश यादव भी अभी चोटिल हैं।

लंदन में होगा वरुण का इलाज
भारत की ओर से खेलने वाले एक अन्य युवा तेज गेंदबाज वरुण आरोन भी पीठ दर्द से पीड़ित हैं। पीठ दर्द के इलाज के लिए वरुण को भी लंदन भेजा जाएगा। वरुण ने कहा, ‘मैं अगले सप्ताह लंदन जाऊंगा, जहां में डॉक्टरों से मिलूंगा और उनकी सलाह लूंगा। वे मेरी फिटनेस की समीक्षा करेंगे। इसके बाद ही मैं तय करूंगा कि कब मुझे गेंदबाजी शुरू करनी है।

Related posts