वाटर कैरियरों को वेतन न मिलने से परेशानी

दियोटसिद्ध (हमीरपुर)। सरकारी स्कूलों में कार्यरत वाटर कैरियरों को पगार नहीं मिली है। इससे कर्मचारी भूखे मरने की कगार पर पहुंच गए हैं। क्षेत्र के करीब 170 वाटर कैरियरों को पगार नहीं मिली है। इससे कर्मचारियों में प्रदेश सरकार के प्रति रोष है।
बिझड़ी ब्लाक के करीब 170 वाटर कैरियर सरकारी स्कूलों में तैनात हैं। इन वाटर कैरियरों को गत माह का वेतन अभी तक जारी नहीं हुआ है। इससे कर्मचारी भूखे सेवाएं देने को मजबूर हैं। वहीं इनके परिवार भी भूखे मरने की कगार पर पहुंच गए हैं। कर्मचारियों को 1300 व 4500 रुपए हर माह वेतन मिलता रहा है लेकिन इस माह आठ दिन बीत जाने के बावजूद उन्हें पगार नहीं मिल पाई है। पहले तो इतने कम वेतन में कर्मचारियों को परिवार का पालन पोषण करना सिरदर्द बन गया है वहीं समय पर वेतन जारी न होने से कर्मचारियों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। इस बारे में बिझड़ में तैनात बीपीईओ कैसर सिंह का कहना है कि सरकार द्वारा जो बजट दिया गया है उसमें से ज्यादातर कर्मचारियों को वेतन दिया जा चुका है। वाटर कैरियर के पदों पर तैनात कर्मचारियों को प्रमोशन मिला है और कुछ कर्मचारियों की पगार 1300 से बढ़कर 4500 रुपए की गई है। इस कारण बजट की कमी हुई है। उच्चाधिकारियों को बजट बढ़ाने व पैसा उपलब्ध करवाने बारे सूचित कर दिया गया है। बजट आने पर सभी कर्मचारियों को वेतन जारी कर दिया जाएगा।

Related posts