एक नोट-कमल को वोट अभियान 27 से

शिमला। मिशन मोदी के लिए हिमाचल भाजपा अपने राष्ट्रव्यापी अभियान ‘एक नोट-कमल को वोट’ की शुरुआत 27 जनवरी को करेगी। 27 जनवरी को शिमला में भाजपा प्रदेश प्रभारी बलवीर पुंज और सुरेश भारद्वाज, हमीरपुर में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल तथा जिला प्रभारी विरेंद्र कंवर, पालमपुर में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार तथा जिला प्रभारी विनोद ठाकुर, ऊना में प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, बिलासपुर में भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अनुराग ठाकुर तथा जिला प्रभारी प्रवीण शर्मा, मंडी में विधायक गुलाब सिंह ठाकुर, देहरा जिला में रविंद्र रवि और जिला प्रभारी प्यारे लाल शर्मा, जिला सिरमौर में प्रदेश महामंत्री राजीव बिंदल तथा जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सहजल अभियान की शुरुआत करेंगे।
महासू जिला में सांसद बिमला कश्यप तथा जिला प्रभारी गणेश दत्त, सुंदरनगर में जयराम ठाकुर तथा जिला प्रभारी त्रिलोक जंबाल, नूरपुर जिला में सरवीण चौधरी तथा जिला प्रभारी विधायक विक्रम ठाकुर, जिला कुल्लू में महेंद्र सिंह ठाकुर तथा जिला प्रभारी अजय राणा, चंबा में प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज, किन्नौर में पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा तथा जिला प्रभारी नीना शर्मा, लाहौल स्पीति में प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा कार्यक्रम लांच करेंगे। जिला सोलन का कार्यक्रम 28 जनवरी को होगा। इसमें प्रदेश प्रभारी बलवीर पुंज तथा जिला प्रभारी चंद्रमोहन ठाकुर भाग लेंगे।
इनसेट
भाजयुमो के रक्तदान शिविर आज
शिमला। भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में पूरे देश में वीरवार 23 जनवरी 2014 को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 117वीं जयंती के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष सुनील ठाकुर के नेतृत्व में यह शिविर हर जिला पर होगा।

Related posts