इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का करार रद्द

हमीरपुर। उच्च शिक्षा विभाग ने कर्नाटक स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड बंगलूरू के साथ करार रद्द कर दिया है। कंपनी की 30 लाख रुपये की राशि को भी जब्त कर लिया है। विभाग ने कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। कंपनी पांच साल तक उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी किसी भी टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेगी। शिक्षा निदेशक की ओर से इस संबंधी पत्र कंपनी के प्रबंध निदेशक को जारी कर दिया गया है।
शिक्षा निदेशालय से जारी पत्र संख्या ईडीएन-एचई (14)-2-2013) फेज-2 में कहा गया है कि टेंडर प्रक्रिया के पश्चात कंपनी के साथ 30 दिसंबर 2013 को एग्रीमेंट किया गया। 31 दिसंबर को अवार्ड लेटर भी जारी कर दिया गया था। कंपनी ने तय सीमा और बार-बार पत्र जारी करने के बावजूद प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मल्टी मीडिया शिक्षण सामग्री से संबंधित कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, अध्यापक प्रशिक्षण सहित अन्य सामान उपलब्ध करवाने को लेकर कार्य शुरू नहीं किया। न ही विभाग के पास बैंक गारंटी जमा करवाई। कंपनी को एग्रीमेंट के अनुसार कार्य करने के लिए 30 जनवरी 2014 तक समय दिया गया। इसके बाद नोटिस जारी कर 7 फरवरी तक का समय प्रदान किया गया। कंपनी के प्रतिनिधियों से भी संपर्क किया गया, लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ। जिससे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई। कंपनी के गैर जिम्मेदाराना रवैये को आधार बनाते हुए विभाग ने करार को रद्द कर दिया है। करार रद्द किए जाने के आदेश शिक्षा निदेशक की ओर से जारी हुए हैं। कंपनी को ही प्रदेश के पांच स्मार्ट स्कूलों में उपकरण स्थापित करने, साफ्टवेयर उपलब्ध करवाने का कार्य भी दिया गया था। उधर, शिक्षा निदेशक शशिभूषण शेखड़ी का कहना है कि एग्रीमेंट पूरा न करने पर कंपनी का करार रद्द किया गया है।

Related posts