पॉलीथिन बैग रखना पड़ा महंगा

सोलन। प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग में सामान बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग ने तीन दुकानदारों का चालान काटा। बुधवार को सोलन बाजार में निरीक्षण अभियान के दौरान टीम ने 3500 रुपये जुर्माना वसूला।
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक जेआर वर्मा की अगुवाई में टीम ने माल रोड पर दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान पॉलीथिन के लिफाफों में खाद्य वस्तुएं बेच रहे तीन दुकानदार पकड़े। इस दौरान सब्जी विक्रेताओं की रेट लिस्ट भी जांची। विभाग की टीम में डीएसओ ईश्वर चंद और निरीक्षक संदीप कौंडल भी मौजूद रहे। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक जेआर वर्मा ने कहा कि माल रोड की 16 सब्जी और फलों की दुकानों का निरीक्षण किया गया। अनियमितता पाए जाने पर विक्रेताओं को चेतावनी भी दी गई। इसके अलावा शहर में थोक विक्रेता और मिठाई विक्रेताओं की रेट लिस्टें भी जांची गई। उन्होंने कहा कि विभाग का यह अभियान जारी रहेगा। खाद्य पदार्थों के मनमाने दाम वसूलने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts