आधार कार्ड बना लोगों की गले की फांस

आनी (कुल्लू)। आधार कार्ड बनाना लोगों की गले की फांस बनता जा रहा है। आलम यह है कि एक तो लोगों के घंटों लाइन में खड़े होने के बाद उनके कार्ड नहीं बन पा रहे हैं वहीं जिन्होंने आवेदन किया है, उनके कार्ड अभी तक नहीं पहुंचे हैं। इससे लोगों के सरकारी काम पूरे नहीं हो पा रहे हैं। क्षेत्र के बच्चों को भी स्कूलों में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। हर रोज क्षेत्र के सैकड़ों लोग डाक घरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। हालांकि, कंपनी लोगों को अपना स्टेटस ऑनलाइन देखने की बात कह रही है। लेकिन, लोगों को ऑनलाइन भी कोई रिकार्ड नहीं मिल रहा है। क्षेत्र के लोगों में खयालेराम, मगन चंद, डोला राम तथा लज्जे राम का कहना है कि उन्होंने वेबसाइट में अपना स्टेटस चैक करना चाहा तो फरवरी माह में निकाले उनके आधार कार्ड का स्टेटस ही वेबसाइट पर नहीं है। उन्होंने उक्त कंपनी से मांग की है कि या तो पूरा डाटा वेबसाइट पर डाला जाए या फिर दोबारा उनके कार्ड बनाए जाएं। इसके बारे में कार्यकारी बीडीओ आनी जगत राम का कहना है कि यदि ऐसा है तो इसके बारे में उच्च अधिकारियों को सूचना दी जाएगी। कंपनी के जिला प्रभारी देस राज का कहना है कि जिन लोगों के आधार कार्ड उन तक नहीं पहुंच पाए हैं, वे उनकी वेबसाइट में जाकर अपना स्टेटस जान सकते हैं और वहां से आधार कार्ड निकाल सकते हैं। यदि वेबसाइट पर किसी का स्टेटस नहीं है तो वे फिर से आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Related posts