बीपीएल परिवार चयन प्रक्रिया को नकारा

सांगला (किन्नौर)। किन्नौर जिले की निचार पंचायत में बीपीएल परिवारों का चयन नहीं हो पाया। रविवार को देर शाम तक चली ग्रामसभा में लोगों ने सरकार की चयन प्रक्रिया को पूरी तरह से नकार दिया और मांग की कि राजस्व सर्वे करने के बाद ही लाभार्थियों का चयन किया जाए।
निचार पंचायत में बीपीएल परिवारों के चयन को लेकर खासा हंगामा हुआ। सुबह शुरू हुई बैठक देर शाम तक चली। बावजूद इसके बीपीएल परिवारों का चयन नहीं हो पाया। ग्रामसभा में पहुंचे ग्रामीणों ने सरकार की बीपीएल परिवारों के चयन की प्रक्रिया को पूरी तरह से नकार दिया और कहा कि पहले राजस्व सर्वे किया जाए फिर लाभार्थी चुने जाएं। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में यहां बीपीएल में 83 परिवारों का चयन किया गया था, लेकिन इसमें भारी धांधली बरती गई थी। जन प्रतिनिधियों ने ऐसे लोगों को बीपीएल परिवार बना दिया था, जिनके घर के सदस्य नौकरी पर थे तो कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक थे। निचार के हिरपाल नेगी, राम सिंह नेगी, वीरचंद नेगी, चेतराम नेगी, राजेश नेगी, आत्माराम नेगी, आमीरचंद नेगी, राजीत नेगी, प्रताप नेगी, सुरेंद्र नेगी, शारदा नेगी, भागदेवी नेगी, फुलदेवी नेगी, मोहन लाल नेगी, रामकली नेगी, कृष्णा देवी नेगी, माया देवी नेगी, हरता देवी नेगी, सूरतमणि नेगी, श्याम लाल नेगी, शिवलाल नेगी, राजाराम नेगी, भगवानदास नेगी, किशोर नेगी, जितेंद्र नेगी, गुरकुम नेगी, चंद्र सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह नेगी, जय सिंह नेगी, शक्ति नेगी, गोपाल नेगी तथा सतान नेगी ने मांग की कि बीपीएल चयन राजस्व सर्वे के बाद किया जाए। उधर, पंचायत उपप्रधान निचार शालिग राम नेगी ने ग्राम सभा में बीपीएल परिवारों का चयन नहीं होने की पुष्टि की है। पूर्व में जो हुआ, इसके बारे में वह कुछ नहीं कह सकते।

Related posts