बीएसएनएल सेवा ठप, भटकते रहे लोग

रामपुर बुशहर। शहर में सोमवार को भारत संचार निगम की सेवाएं कई घंटे ठप रहीं। ब्राडबैंड, लीज लाइन सेवा के न चलने से बैंकों में कामकाज प्रभावित रहा। वहीं, एटीएम न चलने से पैसे निकालने में दिक्कतें पेश आईं। बताया जाता है कि रामपुर के नोगली के पास आप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) कट गई थी, जिससे सेवाएं बाधित हुईं। रामपुर में सुबह करीब 11 बजे बीएसएनएल की सेवाएं ठप हुईं। ब्राडबैंड और लीज लाइन दोनों तरह की सेवाएं बाधित होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सेवाएं बाधित होने से बैंकों में लेन-देन का काम ठप हो गया। वहीं, एटीएम भी नहीं चले। इस कारण लोग एटीएम के माध्यम से भी पैसे नहीं निकाल पाए। दिन भर लोग इधर-उधर भटकते रहे। दोपहर बाद करीब तीन बजे सेवा बहाल होने पर बैंकों में काम शुरू हो पाया। इससे दिन भर परेशान लोगों ने राहत पाई। इसके बाद करीब चार बजे ब्राडबैंड सेवा भी बहाल हो गई थी। लोगों ने भारत संचार निगम से सेवा में व्यापक सुधार करने की मांग की है।
इधर, भारत संचार निगम के एसडीओ रामलाल शर्मा ने बताया कि रामपुर के नोगली में ओएफसी कट गई थी। इसके चलते सेवाएं ठप हो गईं। निगम ने पता चलते ही सेवा बहाल करने में अपनी तकनीकी कर्मचारी तैनात कर दिए थे। ओएफसी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण सेवाएं बहाल करने में समय लगा। उन्होंने कहा कि निगम का लोगों को हमेशा बेहतर सेवा देने का प्रयास रहता है, लेकिन कभी-कभी बड़ी तकनीकी खराब आ जाती है, जिसको दूर करने में समय लगता है।

Related posts