अवैध केरोसिन-डीजल पकड़ा

पांवटा साहिब (सिरमौर)। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निरीक्षक पांवटा की टीम ने कुंजा मतरालियों क्षेत्र में छापामारी कर एक स्थानीय किरयाना स्टोर से अवैध 50 लीटर केरोसिन और डीजल बरामद किया। उसके बाद टीम ने आसपास के डिपो संचालकों का रिकार्ड भी कब्जे में लिया। छापामारी के दौरान अवैध पालीथिन रखने वालों से 3 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग निरीक्षक पांवटा श्याम भाटिया की टीम ने क्षेत्र के कुंजा मतरालियों में दबिश दी। कुछ दुकानों की खाद्य सामग्री खंगाली और रेट लिस्ट लगाने की हिदायतें दी गई। कुंजा मतरालियों क्षेत्र की एक किरयाना स्टोर से अवैध 20 लीटर केरोसिन और 30 लीटर पेट्रोल पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि अवैध रुप से केरोसिन व पेट्रोल बेचा जा रहा था। विभाग की टीम ने आसपास की दर्जनों दुकानों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान गोंदपुर और निहालगढ़ क्षेत्र की दुकानों से अवैध पालीथिन भी कब्जे में ले ली गई। इन व्यापारियों से तीन हजार जुर्माना राशि वसूली गई। दुकानदारों को रेट लिस्ट लगाने की हिदायतें दी गई हैं। नियमों का पालन न करने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निरीक्षक पांवटा श्याम भाटिया ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि करीब 50 लीटर अवैध केरोसिन और पेट्रोल बरामद किया गया है। इसे अवैध रुप से बेचा जा रहा था। इसके बाद चार डिपो के रिकार्ड को कब्जे में लिया गया है। जिससे केरोसिन तेल की अवैध बिक्री का पता लगाया जा सके। पालीथिन बरामद होने पर व्यापारियों से 3 हजार जुर्माना राशि वसूली गई।

Related posts