अवैध कब्जों पर बाली का चाबुक

कुल्लू। हिमाचल पथ परिवहन निगम की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर निगम प्रबंधन ने कड़ा रुख अपना लिया है। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि प्रदेश के अधिक बस अड्डों, वर्कशॉप और अन्य संपत्तियों पर हद से ज्यादा अवैध कब्जे किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि निगम जल्द ही अतिक्रमणकारियों को यहां से खदेड़ेगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही होगी। उन्होंने कहा कि निगम की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन को भी निगम का सहयोग करने के लिए कहा गया है। बाली ने कहा कि प्रदेश में कई बस अड्डों की हालत बेहद खराब हैं, इसे सुधारने के भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीओटी की तर्ज पर कुल्लू में भी शीघ्र एक अत्याधुनिक बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा।
उधर, परिवहन इंटक के प्रदेश अध्यक्ष उमेश शर्मा का कहना है कि यदि निगम प्रबंधन बस अड्डों, वर्कशाप और निगम की भूमि में चारदीवारी लगाए तो अतिक्रमण पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है।

Related posts