नग्गर-पुलग सड़क की हालत खस्ता

मनाली। मनाली विस क्षेत्र केे तहत आने वाले नग्गर-पुलग सड़क बदहाली की आंसू बहा रही है। सड़क पास होने के बावजूद भी मार्ग पर बस सेवा नहीं चल रही। नग्गर-पुलग सड़क की खस्ता हालत सेे ग्रामीण खासे निराश हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 8 किलोमीटर लंबी यह सड़क पिछले वर्ष बनकर तैयार हो गई तथा चुनाव के मद्देनजर बसें भी चली थीं लेकिन चुनाव समाप्त होते ही बसों का चलना बंद हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि अब सड़क की हालात इतनी खराब हो चुकी है कि जगह-जगह गड्ढे पड़े हैं। सड़कों पर बनी निकास नालियों अवरुद्ध हैं। पानी सड़कों पर बहता है। सड़क पर बसों की आवाजाही बंद होने से लोग या तो पैदल चलने को विवश हैं या फिर टैक्सियों में।
एसडीओ लोनिवि कटराईं बहादुर सिंह नेगी ने बताया कि नग्गर-पुलग सड़क की लंबाई लगभग 8 किलोमीटर है। सड़क पूरी नहीं बन पाई है। लोगाें को जमीन के बदले मुआवजा नहीं मिला है। इस कारण जमीन मालिक काम रोक रहे हैं। सरकार के निर्देशों के अनुसार वर्ष 2004 से सड़क बनाने के लिए जमीन दी गई है उस का मुआवजा नहीं दिया जाएगा। सड़क के कार्य करने में विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक बार फिर से मुआवजे के कागजात तैयार कर भेजे हैं

Related posts