9 वर्ष सेवाकाल वालों को मिलेगा प्रमोशन

ऊना। जिला के स्कूलाें में जिन अंशकालीन जलवाहकों का कार्यकाल 31 मार्च 2012 को 9 वर्ष का हो चुका है, उनकी डीपीसी 23 नवंबर 2012 को उच्च शिक्षा उपनिदेशक के ऊना स्थित कार्यालय में होगी। 9 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर चुके जलवाहकों को अब दैनिक भोगी की श्रेणी में शामिल किया जाएगा। अंशकालीन जलवाहक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील बन्याल और गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष कंवर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि 23 नवंबर को उक्त सभी अंशकालीन जलवाहक डीपीसी के लिए सुबह 10 बजे उच्च शिक्षा उपनिदेशक के ऊना स्थित कार्यालय में उपस्थित होंगे। जलवाहकों को अपने साथ चरित्र एवं कार्यकुशलता के वर्ष 2009-10, 2010-11 और 2011-12 के प्रमाण पत्र लाने अनिवार्य होंगे, जो संतोषजनक से ऊपर होने चाहिए। इसके अतिरिक्त जन्म तिथि प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, 9 वर्ष से लगातार सेवाएं देने का प्रमाण पत्र, ब्रेक पीरियड यदि हुआ हो तो उसके संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से सत्यापित प्रमाण पत्र, किसी भी प्रकार की विभागीय, विजिलेंस जांच या कोर्ट केस आदि यदि लंबित हो तो उसका प्रमाण पत्र सहित रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज होने का प्रमाण पत्र भी लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि इन सभी मदों को ध्यान में रखते हुए जलवाहक उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में 23 नवंबर को उपस्थिति दर्ज करवाएं।

Related posts

Leave a Comment