हार जीत को एक लाख की शर्त

हरोली (ऊना)। यहां विधानसभा चुनाव नतीजों का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं, हार जीत को लेकर कइयों ने शर्तें भी लगा ली हैं तथा कई शर्त लगाने की तैयारी में हैं। हरोली विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा और कांग्रेस के दो नेताओं ने हार जीत को लेकर शर्त लगाई है। इन दोनों नेताओं ने क्षेत्र के एक प्रगतिशील किसान रिंकू जसवाल के पास 50-50 हजार रुपये जमा करवा दिए हैं। चुनाव नतीजे आने पर एक लाख रुपये की यह राशि किसी एक को सौंपी जाएगी। बताया जा रहा है कि रिंकू ने इस राशि को बैंक में सुरक्षित रखा है। डेढ़ माह में इस राशि पर बैंक से मिलने वाला ब्याज रिंकू के पक्ष में होगा। सलोह के रिंकू जसवाल कहते हैं कि दो नेताओं ने उन्हें 50-50 हजार रुपये सौंपे हैं। रिंकू कहते हैं कि वे सीधे तौर पर यह नहीं कह सकते कि दोनों नेताओं ने शर्त ही लगाई होगी। दोनों नेताओं ने रिंकू को कहा है कि चुनाव नतीजे आने पर वे दोनों खुद उन्हें बताएंगे कि यह राशि उन दोनों में से किसे सौंपनी है। वहीं, केलिफोर्निया से आए एक एनआरआई को हरोली में शर्त लगाने के लिए प्रतिद्वंद्वी की तलाश है। एनआरआई वोट डालने के लिए हरोली आया था तथा उसने चुनाव नतीजे आने तक हरोली में ही रुकने का मन बना लिया है। एनआरआई जेब में डेढ़ लाख रुपये लेकर इलाके में घूम रहा है। एनआरआई कह रहा है कि वह 50-50 हजार रुपये की तीन शर्तें लगाएगा। एनआरआई पहली शर्त इस बिंदु पर लगाएगा कि सलोह से किस प्रत्याशी को अधिक मत मिलेंगे। दूसरी शर्त के तहत बढेड़ा से कौन अधिक मत हासिल करेगा। एनआरआई तीसरी शर्त इस बिंदू पर लगाएगा कि विधानसभा क्षेत्र से कौन विधायक बनेगा। हालांकि, अभी तक एनआरआई को शर्त के लिए कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं मिला है। उधर, डीएसपी अंजनी जसवाल कहते हैं कि शर्तें एक तरह से सट्टा मानी जाएंगी। शिकायत मिलने पर कार्रवाई हो सकती है।

Related posts

Leave a Comment