500 चेकों में अटका करोड़ों का भुगतान

कुल्लू। श्रम संगठनों की दो दिन की हड़ताल से कुल्लू में हजारों लोग परेशान रहे। जिला कुल्लू में करीब सौ से अधिक बैंक शाखाओं के बंद रहने से करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है। एसबीआई के अनुसार दो दिन के भीतर बैंकों में कामकाज न होने के कारण बैंक क्लीयरेंस के लिए करीब पांच सौ से अधिक चेक पेंडिंग पड़े हैं। कुल्लू जिला में पीएनबी की 18 और एसबीआई की 8 शाखाओं समेत अन्य बैंकों की करीब 100 शाखाएं चलती हैं। इन सभी बैंक शाखाओं में दो दिन से काम बंद है।
श्रम संगठनों की इस हड़ताल से जिला के हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा सीटू ने भी जिला की एक दर्जन से अधिक विद्युत परियोजनाओं में काम ठप रखा। इस कारण प्रोजेक्ट निर्माण में भी विलंब होने से विद्युत परियोजनाओं को खासी क्षति हुई है। इसके अलावा इंश्योरेंस के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों तथा बीएसएनएल के कर्मियों की हड़ताल से भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। एसबीआई के कुल्लू प्रभारी वीपी डोहरू और पीएनबी के एलडीएम प्रवीण वालिया ने माना कि दो दिन की हड़ताल से जिला में करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है। वीपी होडरू ने बताया कि क्लीयरेंस के लिए करीब 500 चेक पेंडिंग पड़े हैं।

परियोजनाओं में भी ठप रहा काम
कुल्लू। सीटू के जिला अध्यक्ष भूप सिंह भंडारी ने बताया कि श्रम संगठनों के आह्वान पर सीटू ने दो दिन तक निर्माणधीन विद्युत परियोजनाओं में काम काज ठप रखा। इसके अलावा आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्परों ने भी दो दिन तक हड़ताल की। परिवहन इंटक के प्रदेश अध्यक्ष उमेश शर्मा ने बताया कि परिवहन महत्वपूर्ण सेवा है। इसलिए इसे बंद न कर कर्मचारियों ने गेट मीटिंग और प्रदर्शन कर श्रम संगठनों की रैली का समर्थन किया है।

कुछ बैंक खुले रहने से राहत
कुल्लू। जिला में सौ से अधिक बैंकों के कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल के कारण हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। जिला के कुछ निजी बैंकों के अलावा ग्रामीण बैंक और सहकारी बैंक खुले रहने से लोगों को राहत मिली है। इसके अलावा जिला के डाक कार्यालयों में भी काम सुचारु रूप से चलता रहा।

Related posts