31 मार्च तक पूरे करो सारे टारगेट

हमीरपुर। विभागों को 31 मार्च विकास काम निपटाने होंगे। सांसद निधि का पैसा इस तिथि तक खर्च करना होगा। जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में सांसद अनुराग ठाकुर ने यह निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों और चयनित सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सभी विभागों की योजनाओं पर विचार से चर्चा की गई।
लंबित पड़ी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास खंडों में सांसद निधि से जो कार्य हुए हैं। उन पर साइन बोर्ड नहीं लगे हुए हैं। उन्होंने विभाग के अध्यक्षों को निर्देश दिए कि शीघ्र सांसद निधि से हुए कामों की सूची तैयार की जाए। जिससे योजनाओं का लोकार्पण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की योजनाएं जमीनी विवाद या कोर्ट के कारण लंबित पड़ी हुई हैं, उन योजनाओं का धन अन्य कार्यों पर खर्च किया जाए। उन्होंने गर्मियों में पेयजल किल्लत के बारे में भी विभाग का ध्यान आकर्षित किया। आईपीएच विभाग को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में जांच के बाद ही पेयजल सप्लाई किया जाए। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने विभागों को 31 मार्च तक सभी टारगेट पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं, स्वास्थ्य विभाग से बेहतर सुविधाओं के लिए सुझाव मांगे। बैठक में सामाजिक कल्याण विभाग की योजनाओं के टारगेट कम होने के कारण उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त सांसद निधि के तहत चल रहे कार्यों की भी जानकारी हासिल की।
इधर, उपायुक्त आशीष सिंहमार ने बताया कि हमीरपुर कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं के कार्यान्वयन में प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल है। विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करना सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि पात्र लोगों को इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ मिल सके। इस अवसर पर नादौन के विधायक विजय अग्निहोत्री, जिला परिषद अध्यक्ष सरला शर्मा, उपनिदेशक डीआरडीए राकेश शर्मा, सुनील चंदेल, अनिल जोशी भी मौजूद रहे।

Related posts