3.57 लाख मतदाता करेंगे फैसला

ऊना : डीसी व जिला निर्वाचन अधिकारी जेआर कटवाल ने बताया कि जिला ऊना में 3 लाख 51 हजार 492 सामान्य वोटरों व 5 हजार 783 सर्विस वोटरों समेत 3 लाख 57 हजार 275 वोटर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए वोट डालेंगे। सामान्य वोटरों में जिनमें 1 लाख 80 हजार 550 पुरुष व 1 लाख 70 हजार 942 महिला वोटर होंगे जबकि 5 हजार 783 सर्विस वोटरों में 4 हजार 328 पुरुष व 1 हजार 455 महिला वोटर हैं। उन्होंने बताया कि ऊना विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 71 हजार 467 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जबकि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 71 हजार 109 मतदाता, हरोली विधानसभा क्षेत्र में 71 हजार 145 मतदाता, गगरेट विधानसभा क्षेत्र में 67 हजार 545 मतदाता और चिंतपूर्णी (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में 70 हजार 145 मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनेंगे।

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 1406 सर्विस वोटर, ऊना विधानसभा क्षेत्र में 554 सर्विस वोटर, हरोली विधानसभा क्षेत्र में 1080 सर्विस वोटर, गगरेट विधानसभा क्षेत्र में 1644 सर्विस वोटर और चिंतपूर्णी (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में 1099 सर्विस वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला में 100 फीसदी मतदाताओं के फोटोयुक्त पहचान पत्र बनाए जा चुके हैं। जिला प्रशासन द्वारा सुचारू व निष्पक्ष मतदान के लिए विभिन्न विभागों के 2800 सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी लगाई गई है।

4 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए तैनात किए गए सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए पहले दौर की चुनावी रिहर्सल हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 500 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें 107 मतदान केन्द्र संवेदनशील व 48 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील हैं। सर्वाधिक 12 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र ऊना विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम 8-8 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हरोली व गगरेट विधानसभा क्षेत्र में हैं। हरोली विधानसभा क्षेत्र में 23 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं।

जेआर कटवाल ने बताया कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 110 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें 21 संवेदनशील व 11 अतिसंवेदनशील हैं। ऊना विधानसभा क्षेत्र में 97 मतदान केन्द्र हैं जिनमें 20 संवेदनशील व 12 अतिसंवेदनशील हैं। हरोली विधानसभा क्षेत्र के 104 मतदान केन्द्रों में 23 संवेदनशील व 8 अतिसंवेदनशील हैं। गगरेट विधानसभा क्षेत्र के 90 मतदान केन्द्रों में से 17 संवेदनशील व 8 अतिसंवेदनशील हैं जबकि चिंतपूर्णी (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के 99 मतदान केन्द्रों में से 26 संवेदनशील व 9 अतिसंवेदनशील हैं।

Related posts

Leave a Comment