उपचुनाव आयुक्त आलोक शुक्ला पहुंचे ऊना

ऊना : चुनाव आयोग के उपचुनाव आयुक्त डा. आलोक शुक्ला ने शनिवार को ऊना में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र चौहान, डी.सी. एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जेआर कटवाल, चुनाव पर्यवेक्षक राजेश्वर सिंह, चुनाव व्यय पर्यवेक्षक एसके सिन्हा, एसपी सुमेधा द्विवेदी, एडीएम राकेश शर्मा और सहायक आयुक्त (विकास) यूनुस ने भी भाग लिया। चुनाव आयोग के उपचुनाव आयुक्त डा. आलोक शुक्ला ने जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की और उचित दिशा-निर्देश भी दिए।

इस दौरान विशेष रूप से कानून व्यवस्था के लिए तैनात होने वाले जवानों सहित अन्य सभी प्रक्रियाओं तथा मतदान के रोज बरती जाने वाली सावधानी के संबंध में भी चर्चा हुई। उन्होंने इस बैठक में मतदान दलों की तैनाती, इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा मतदान दलों के लिए आवश्यक सामग्री सुरक्षा और अन्य सुविधाओं का ब्यौरा लिया और केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश की अनुपालना संबंधी जानकारी भी हासिल की।

Related posts

Leave a Comment