25 श्रद्धालुओं की जेबों पर हाथ साफ

अंब (ऊना)। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में चल रहे होला-मोहल्ला मेले में आए श्रद्धालुुओं में से दो दर्जन से अधिक की जेबें कट गई हैं। दर्जन भर लोगों का सामान भी चोरी कर लिया गया है। इन वारदातों के चलते श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है। जबकि इनमें से कइयों ने पुलिस के पास जेबें कटने और सामान चोरी होने की शिकायतें भी दर्ज करवा दी हैं। इन तमाम घटनाओं में लगभग 80 हजार की नकदी और सामान चोरी होने का अनुमान है। एक ही रात में लगभग तीन दर्जन लोगों को चोरों की ओर से निशाना बनाए जाने से सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी कलई खुलकर सामने आ गई है।
मेले में अंबाला से आए एक परिवार के साथ पेश आए हादसे में उनका जरूरी सामान एवं पैसों का बैग ही कोई उड़ा ले गया। अंबाला निवासी महेंद्र बाबल ने बताया कि उनके पास अब बस से जाने को किराया भी नहीं बचा है। मेला व्यवस्था में जुटे पुलिस कर्मियों ने उनकी मदद की तब जाकर वह अपने परिवार को लेकर वापस लौट रहे हैं। वहीं क्षेत्र के मुख्य गुरुद्वारा, तहबाजारी एवं सेक्टर चार में करीब 35 लोगों के सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। जिनमें से लगभग 25 लोगों की तो जेबें ही कट गई हैं। इनमें बीबी हरदीप, मनजोध, कर्मजीत, हरमेश, पुष्पिंद्र, सतनाम सिंह, कमली, हरनाम एवं पंजाब के विभिन्न हिस्सों से आए अन्य लोगों ने बताया कि उनके पास वापस जाने तक को पैसे नहीं बचे हैं। ऐसे में वह अपने क्षेत्रों के करीब से आए जत्थों को खोज रहे हैं, जिनकी मदद से वह वापस घर पहुंच सकें। इस संदर्भ में एएसपी राकेश सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी मेले क्षेत्र में तैनात किए गए हैं। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। फिर भी श्रद्धालुओं को घटना स्थल के आसपास खड़े सुरक्षा कर्मी को तुरंत इत्तला देनी चाहिए। कुछ लोगों ने जेबें कटने और सामान चोरी होने की शिकायतें दी हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मेले में किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई खाने पीने की वस्तु न लें। अपने सामान को बिल्कुल सूना न छोडे़ं। जिससे अपराधियों को वारदातों को अंजाम देने का मौका मिल सके।

Related posts