धोखे से बेच दी किराये पर ली गाड़ी

अंब (ऊना)। धोखे से गाड़ी बेचने और मालिक को पैसे देने से इनकार करने के आरोप में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी बेहड़ जसवां ने शिकायत दर्ज करवाई है कि मंजीत कुमार निवासी नंदपुर एवं राकेश कुमार निवासी वार्ड नंबर-2 मुकेरियां जिला होशियारपुर ने उससे 27 जुलाई 2011 को एक हल्फनामा बना कर उसकी गाड़ी टाटा इंडिगो किराये पर चलाने के लिए ली। जबकि उसके साथ दो कोरे चेक एवं 65 हजार रुपये की एफडी सिक्योरिटी के तौर पर उसे दे दी। महज दो दिन बाद ही उस गाड़ी को दोनों ने बिना बताए 3 लाख 97 हजार रुपये में बेच दिया। यह बात उसे तब पता चली जब वह महीने बाद उनके पास आया। इसके बाद प्रमोद ने दोनों से गाड़ी के पैसे देने को कहा तो वह उसे टालमटोल करने लगे। प्रमोद ने उक्त गाड़ी बैंक से लोन लेकर खरीदी थी। जिस पर बैंक ने उसे पैसे जमा करवाने को कहा। बैंक की परेशानी से बचने के लिए प्रमोद ने 45 हजार रुपये बैंक में जमा करवाए। दोनों आरोपियों से बार-बार पैसे देने को कहा, दोनों के बार-बार टालने पर प्रमोद ने उनके दिए कोरे चेक पर 4 लाख की रकम भर कर बैंक में लगा दिया। लेकिन, उनके द्वारा दिया गया चेक बैंक से वापस आ गया। तब हार कर प्रमोद ने कोर्ट की शरण ली। न्यायालय ने अंब पुलिस को दोनों के खिलाफ धारा 156/3 के तहत आपराधिक केस दर्ज करने के आदेश दिए। अंब थाना के अतिरिक्त प्रभारी कुलदीप राज शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के चलते एफआईआर दर्ज कर ली है। छानबीन आरंभ कर दी गई है।

Related posts