
कुल्लू। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव 2012 में भाग लेने आए देवभूमि कुल्लू के 228 देवी-देवताओं को वीरवार को ऐतिहासिक देवसदन में नजराना राशि आवंटित की गई। देवी-देवताओं को 4.75 लाख रुपये समारोह में बांटे गए।
डीसी डा. अमनदीप गर्ग ने यह राशि वितरित की है। 15 प्रतिशत वितरित की इस नजराना राशि को विस चुनाव में लगी आचार संहिता के चलते नहीं दिया था। चुनाव के बाद प्रदेश की राजनीति में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने डीसी डा. अमनदीप गर्ग को देवताओं को दी जाने वाली नजराने राशि को देने की निर्देश दिए थे। इसी के चलते वीरवार को जिला देवी-देवता कारदार संघ ने देवसदन में बैठक आयोजित की। इसकी अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने की। नजराना राशि आवंटन समारोह के मुख्यातिथि डीसी डा. अमनदीप गर्ग के अलावा भगवान रघुनाथ जी के मुख्य सेवक एवं सदर विधायक महेश्वर सिंह ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। नजराना राशि आवंटन समारोह में कुल्लू जिला के 200 देवी-देवताओं के कारदारों ने भाग लिया। कारदार संघ ने डीसी कुल्लू और नवनिर्वाचित विधायक महेश्वर सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, विधायक महेश्वर सिंह तथा डीसी का आभार व्यक्त किया। कारदार संघ के महासचिव टीसी महंत ने बताया कि नजराना राशि उन देवी देवताओं को आवंटित की है जिन्होंने दशहरा उत्सव में हाजिरी भरी थी।
छोटे अग्निशमन यंत्र
मुहैया करवाए सरकार
कुल्लू। कारदार संघ ने इस दौरान देव समाज की मांगों को भी उठाया। इसमें कारदारों ने देवालयों में बढ़ती चोरियों पर लगाम लगाने के लिए सीसी कैमरे फिट करने तथा आगजनी की घटना को रोकने के लिए छोटे अग्निशमन यंत्र देने की मांग भी की। इसके साथ औट-लारजी पुराने मार्ग की रिपेयर करने, लारजी में लाडा के धन से देव सामुदायिक भवन बनाने, भाषा विभाग के माध्यम से मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए तय 25 हजार की राशि को बढ़ाकर तीन लाख करने का आग्रह सरकार से किया गया। देवस्थलों के विकास को सरकार से मिलना वाला धन पंचायतों के बजाए सीधा मंदिर कमेटियों के पास दिया जाए।