11 पंचायतों के विकास को 15 लाख

रामपुर बुशहर। एसजेवीएन ने लूहरी प्रोजेक्ट से प्रभावित 11 पंचायतों के विकास को 15 लाख रुपये दिए हैं। सोमवार को बिथल में प्रोजेक्ट प्रमुख एसके शर्मा ने प्रभावित पंचायतों के प्रधानों को राशि के चेक वितरित किए। इस मौके पर प्रोजेक्ट प्रमुख ने कहा कि एसजेवीएन और प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों के बीच हस्ताक्षरित समझौते के तहत विकास को अग्रिम राशि दी गई है। इस राशि को व्यय करने के बाद पंचायतों को अगली किस्त दी जाएगी। समझौते के अनुसार एसजेवीएन फंड उपलब्ध कराने को सहमत है। इस राशि को पंचायतों के भीतर स्कूल मैदान के विस्तार, शौचालय निर्माण तथा ग्रामीण मार्गों के विकास पर खर्च किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिमला, मंडी और कुल्लू जिले में प्रोजेक्ट से कुल 28 पंचायतें प्रभावित हैं। इनमें से 21 पंचायतों ने एसजेवीएन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने शेष पंचायतों से आग्रह किया है कि वे समझौता ज्ञापन की औपचारिकता को पूरी करें।
प्रोजेक्ट प्रमुख ने कहा कि यह पहली बार है कि सामुदायिक ढांचागत विकास के लिए पंचायतों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके अधिकतम सार्वजनिक भागीदारी को सुनिश्चित किया गया है। अधिकतम सार्वजनिक भागीदारी के लिए प्रत्येक परियोजना प्रभावित पंचायत में ग्रामीण विकास सलाहकार समिति बनाई गई है और ढांचागत कार्योें के लिए पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक डीपी कौशल ने परियोजना प्रभावित पंचायतों में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक अरविंद महाजन, उप महाप्रबंधक रमेश चोपड़ा, वरिष्ठ प्रबंधक विकास शर्मा तथा एनके झा मौजूद थे।

Related posts