1 किलो 550 ग्राम चरस सहित एक गिरफ्तार

मंडी। जिले में चरस तस्करी का सिलसिला जारी है। बालीचौकी पुलिस ने चलोगी में एक किलो 550 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस हत्थे चढ़ा यह तस्कर कुल्लू जिले का रहने वाला है, जो वीरवार को कार में सवार होकर चरस की खेप को अपने साथ ले जा रहा था। नाके पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार को पुलिस चौकी बालीचौकी से एक दल ने एएसआई सुभाष चंद की अगुवाई में चलोगी के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान बालीचौकी की तरफ से आई एक कार को तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान कार के अंदर से पुलिस टीम को एक किलो 550 ग्राम चरस की खेप हाथ लगी। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान चांद सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी सरनधार तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी आरएस नेगी ने बताया कि आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत हिरासत में ले लिया गया है। मामला औट पुलिस में दर्ज है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।

Related posts