प्रति व्यक्ति 200 ग्राम चीनी का कोटा घटा

बिलासपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत करीब तीन माह से डिपुओं में गायब हुई चीनी की सप्लाई शुरू हो गई है। लेकिन, अब कोटे पर कैंची चल गई है। इससे चाय की प्याली का स्वाद फीका हो गया है। उपभोक्ताओं को उम्मीद थी कि जब चीनी का कोटा आएगा तो एक साथ तीन महीने का मिलेगा। इस बार पहुंचा चीनी का स्टॉक बेहद कम है। उपभोक्ताओं को तीन महीने का तो दूर, महीने का भी पूरा कोटा नहीं मिल रहा। परिणामस्वरूप इस बार भी उपभोक्ताओं को बाजार से ही महंगे दामों पर चीनी खरीदनी पड़ेगी।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को हर माह 700 ग्राम प्रतिव्यक्ति चीनी का कोटा प्रदान किया जाता था। करीब तीन माह से उपभोक्ता चीनी के कोटे के इंतजार में थे। इस माह उपभोक्ताओं को चीनी का कोटा तो मिला लेकिन कई स्थानों पर यह कोटा 700 ग्राम की बजाए 500 ग्राम ही मिला। बताया जा रहा है कि चीनी के कोटे की कम सप्लाई आने के समस्या उत्पन्न हुई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिन उपभोक्ताओं को कम चीनी का कोटा मिला है। उन्हें अगले माह कोटा मिलने की संभावना है। उपभोक्ता विजय कुमार, अनिल कुमार, बाबू राम, करतार सिंह, अश्वनी कुमार, रोशनी देवी, शीला देवी ने कहा कि उन्हें इस बार चीनी का पूरा कोटा मिलने की संभावना थी। उन्हें उम्मीद थी कि इस बार तीन महीने का कोटा एक मुश्त दिया जाएगा, लेकिन उन्हें एक महीने को जो कोटा मिला उसमें भी कटौती हुई। उधर, डीएफसी शिवराम ने कहा कि जिन उपभोक्ताआें को चीनी का कम कोटा मिला है। उन्हें अगले महीने अतिरिक्त कोटा मिलेगा।

Related posts