टीजीटी को तीन साल में नियमित करें सरकार

बरठीं (बिलासपुर)। टीजीटी आर्ट्स एसोसिएशन ने अनुबंधित टीजीटी अध्यापकों को तीन साल में नियमित करने की मांग की है। टीजीटी आर्ट्स एसोसिएशन की बैठक बरठीं में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुरेश पन्याली ने की। उन्होंने कहा कि सरकार ने 4-9-14 का टाइम स्केल लाभ प्रदान किया है, लेकिन विभाग की ओर से आनाकानी की जा रही है। इसके चलते यह वर्ग अभी भी इस लाभ से वंचित हैं। एसोसिएशन की अभी तक कई अन्य मांगे भी लंबित हैं। उन्होंने मांग की है कि टीजीटी अध्यापकों को अर्न लीव, लिपिक स्टाफ को जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने यह भी मांग की है कि जिन टीजीटी अध्यापकों की 15 वर्षों तक एक भी पदोन्नति नहीं होती है, उन्हें दो अग्रिम वेतन वृद्धियां भी प्रदान की जाएं। इस अवसर पर जिला महासचिव हंसराज, जिला कोषाध्यक्ष दिग्विजय मलहोत्रा, घुमारवीं खंड-1 के प्रधान रामेश्वर कटोच, अखिलेश, राजीव शांडिल, रामलोक चौहान, वेद प्रकाश, जगतपाल, मनोहर, मीता शर्मा, रमा, मुरलीधर शर्मा, हरिदत्त शर्मा, राकेश सहित अन्य अध्यापक मौजूद थे।

Related posts