हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के लिए 6 कंपनियां तैनात, 500 जवान संभालेंगे मोर्चा

हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के लिए 6 कंपनियां तैनात, 500 जवान संभालेंगे मोर्चा

शिमलाा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के आगामी बजट सत्र को लेकर शिमला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। राजधानी शिमला में विस सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए 6 कंपनियों की तैनाती की गई है। पुलिस के 12 उच्च अधिकारी सहित करीब 500 जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। रविवार को पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने विस सत्र के लिए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विधानसभा परिसर में विस सत्र में ड्यूटी पर लगे जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

विधानसभा बजट सत्र के लिए तैयार किए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक शिमला शहर को पांच सेक्टरों में बांटा है। पहला सेक्टर टुटू से कैनेडी हाउस तक बनाया है। दूसरा सेक्टर शोघी से रेलवे स्टेशन तक, रेलवे स्टेशन से कुमार हाउस तीसरा सेक्टर बनाया गया है। इस सेक्टर के बीच के क्षेत्र विधानसभा परिसर के चारों तरफ चप्पे-चप्पे में पुलिस की तैनाती रहेगी। रेलवे स्टेशन से ओल्ड बस स्टैंड होते हुए सचिवालय को चौथा सेक्टर, जबकि विक्ट्री टनल से वाया लक्क्ड़ बाजार होते ढली को सेक्टर पांच में रखा गया है। इस दौरान मुंख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के विधानसभा आगमन को लेकर पुलिस अलर्ट पर रहेगी। इस दौरान आम दिनों की तरह यातायात व्यवस्था को सुचारु रखना पुलिस के लिए चुनौती होगी।

Related posts