हिमाचल के कुल्लू-सोलन के बाद अब गगल में मिलीं नोटों की कतरनें

हिमाचल के कुल्लू-सोलन के बाद अब गगल में मिलीं नोटों की कतरनें

शिमला
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू और सोलन के बाद अब कांगड़ा के गगल में अनार की पेटियों में नोटों की कतरनें मिली हैं। गगल बाजार के दुकानदार के पास अनार की पेटियों की सप्लाई जिला कुल्लू से आई थी। गगल में मिली नोटों की कतरनों से क्षेत्र में शनिवार को चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म रहा। वहीं इस संदर्भ में कांगड़ा पुलिस ने छानबीन करने की बात कही है। जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के तहत शनिवार को गगल बाजार के एक सब्जी बिक्रेता बलबीर चौधरी ने अनार की पेटियों को खोला तो उसमें नोटों की कतरनें मिलीं।

बलबीर के अनुसार उसने अनार की पेटियों की सप्लाई को जिला कुल्लू के भुंतर से मंगवाया था। अनार की पेटी को खोलते ही उसमें 100 रुपये के नोटों की कतरनें मिलीं। गौरतलब है कि इससे पहले जिला कुल्लू के भुंतर और सोलन में भी सेब की पेटियों में नोटों की कतरने मिलने का मामले सामने आ चुके हैं। वहीं एसपी डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि अभी तक उन्हें गगल में किसी तरह की नोटों की कतरनें मिलने की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो पुलिस जांच पड़ताल करेगी कि यह कतरनें जाली नोटों की हैं या असली नोटों की।

Related posts