युवकों की गुंडागर्दी, सरेआम लहराई तलवारें

युवकों की गुंडागर्दी, सरेआम लहराई तलवारें

बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के बस अड्डा बिलासपुर में कुछ युवकों ने गुंडागर्दी करते हुए तलवारें लहराई हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया लेकिन तलवारें लहराते हुए युवकों की वीडियो सामने आने पर आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज कर लिया है। पुलिस चौकी बिलासपुर से कुछ दूरी पर स्थित बस अड्डा में यह वाकया पेश आया है। शुक्रवार शाम को डियारा सेक्टर निवासी सोहेल चौधरी अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए बस अड्डा के पास गया था। वह अपने दोस्तों के साथ कोल्ड ड्रिंक पीते हुए सड़क पर जा रहा था तो कोल्ड ड्र्रिंक सड़क किनारे खड़ी एक कार पर गिर गई।

इससे कार में बैठे युवक उनसे उलझ गए। उन्होंने कार से तलवारें निकाल लीं और सनसनी फैलाने की कोशिश की। इसी बीच पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीन युवकों को सीआरपीसी की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को इसी मामले में युवकों की ओर से तलवारें लहराते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि पुलिस को पहले तलवारें लहराने की जानकारी नहीं थी। वीडियो के सामने आने के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

Related posts