बिजली बोर्ड में चालक भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

बिजली बोर्ड में चालक भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

शिमला
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड ने चार सितंबर को चालकों (दैनिक भोगी आधार) के 82 पद भरने के लिए आयोजित की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hpseb.in पर उपलब्ध है। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए लिंक से अपना परिणाम देख सकते हैं।

विभिन्न श्रेणियों में ड्राइविंग कौशल परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम कट ऑफ अंक वेबसाइट पर ही दर्शाए गए हैं। बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि ड्राइविंग कौशल परीक्षा में शामिल होने के लिए उत्तीर्ण उम्मीदवारों की सूची जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। ड्राइविंग कौशल परीक्षा की तारीख, स्थान और समय भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

बिजली क्षेत्र के विकास पर शिमला में होगा मंथन
बिजली क्षेत्र के विकास, संचालन और रखरखाव को लेकर सोमवार को राजधानी शिमला में मंथन किया जाएगा। फोरम ऑफ हाइड्रो पावर प्रोड्यूसर्स एंड अदर स्टेक होल्डर्स, पावर सिस्टम ऑपरेशन कारपोरेशन लिमिटेड और भारतीय संस्थान प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई, हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से इस बाबत कार्यशाला आयोजित करेगा। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य सचिव आरडी धीमान करेंगे।

Related posts