हमीरपुर की सीवरेज लाइनों की हालत खस्ता

हमीरपुर। नगर परिषद हमीरपुर में सीवरेज लाइनें खस्ताहाल हैं। कई जगह सीवरेज लाइनें अवरुद्ध पड़ी हैं। इससे फैली दुर्गंध से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि समस्या के प्रति कई बार नप को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।
नगर परिषद एरिया में रहने वाले लोगों में हंस राज, इंद्र सिंह, कश्मीर सिंह, सुमेश कुमार, मदन मोहन, विनोद शर्मा, राजेश कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार, विक्रम, सुनीता, प्रतिभा, नीरज, सुभाष, सोहन, अतुल, प्रताप, आनंद, महेश, पंकज, विशाल ने बताया कि वार्ड नंबर आठ में लगी सीवरेज पाइपें गंदगी से भरी हुई है। इससे आसपास के क्षेत्र में काफी दुर्गंध फैली हुई है। राहगीरों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और नाक पर रुमाल रखकर यहां से निकलना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि कई जगह सीवरेज चैंबर खुले पड़े हुए हैं। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्डों में लगी सीवरेज लाइनों की हालत खस्ता हो चुकी हैं। हालांकि वार्डों में सीवरेज सुविधा आईपीएच विभाग द्वारा स्थापित की गई है लेकिन इसकी सफाई व्यवस्था का जिम्मा कमेटी को सौंपा गया है। कमेटी कभी कभार ही सीवरेज लाइनों की सफाई करवाती है। लोगों ने बताया कि तीन चार महीनों के बाद लाइनें अवरुद्ध हो जाती हैं। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि इस बारे नप को अवगत करवाया जाता है लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है। लोगों का कहना कि सीवरेज लाइन काफी पुरानी हो चुकी है। इस कारण भी उन्हें परेशानी आ रही है।
उधर, नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि सीवरेज लाइनें काफी पुरानी हो चुकी है। इसके कारण समस्या बनी हुई है। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

Related posts