स्वास्थ्य केंद्र सैंज को नए उपकरण

सैंज (कुल्लू)। पार्वती परियोजना दो के प्रबंधन ने वीरवार को नगवाईं में अपने कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सामुदायिक विकास के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज को साढ़े चार लाख रुपये के चिकित्सा उपकरण भेंट किए। इसमें पांच बेड, तीन बीपी मशीन, ऑटोक्लेव मशीन, आपरेशन थियेटर संबंधी उपकरण, लाइट्स तथा जांच उपकरण शामिल हैं।
पार्वती परियोजना दो के महाप्रबंधक एके सिंह ने उपकरण पीएचसी सैंज के चिकित्सा अधिकारी डा. प्रेम लाल को सौंपे। इस अवसर पर जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बलदेव ठाकुर, पार्वती परियोजना चरण-2 के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीएन झा, डा. मदन मोहल शासनी, परियोजना के मुख्य अभियंता नदीम हसन, वरिष्ठ प्रबंधक मनोज वर्मा और बंजार कांग्रेस प्रधान जय बिहारी लाल मौजूद रहे। इस बेला पर महाप्रबंधक एके सिंह ने कहा कि सैंज घाटी परियोजना प्रभावित क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में विकास को लेकर परियोजना प्रतिबद्ध है। इसलिए परियोजना समय-समय पर ऐसे जनकल्याण कार्य कर भविष्य में भी ऐसे सार्वजनिक विकास एवं उत्थान के कार्य करेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बलदेव ठाकुर ने परियोजना महाप्रबंधक का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज को दिए इन उपकरणों से इलाके के लोगों को लाभ मिलेगा।

Related posts