तो बैठक में निपटेगा बसों का विवाद

कुल्लू। निजी और निगम की बसों की समयसारिणी को लेकर आए दिन होने वाले विवादों को निपटाने के लिए हिमाचल परिवहन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। जिला के समस्त प्राईवेट और एचआरटीसी बसों की समयसारिणी को लेकर 29 मार्च को बैठक तलब की है। इसमें संयुक्त समय सारणी पर चरचा की जाएगी। कुल्लू जिला में 190 निजी और 200 निगम की बसें चलती हैं।
बैठकों में समय सारणी से संबंधित शिकायतों और सुझावों पर विचार विमर्श होगा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि सभी बस आपरेटरों से अपील की है कि वह स्वयं या अपने अधिकृत कर्मचारी को इन बैठकों में भाग लेने के लिए भेजें। बैठक में समय सारणी, रूट परमिट और पंजीकरण पत्र आदि के कागजात साथ लाने होंगे। कहा कि इस संबंध में सभी को पत्र जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि 29 मार्च को सराहन-रामपुर-ठारला-रामपुर, आनी, औट – सैंज- बथेर, औट-सैंज-नियूली, ज्वालापुर-पनारसा, कुल्लू-पाहानाला तथा भुंतर – मणिकर्ण रूटों पर चलने वाली बसों के आपरेटरों के साथ बैठक होगी। 30 मार्च को कुल्लू-भल्याणी, कुल्लू-मनाली बाया पतलीकूहल, कुल्लू-मनाली बाया लेफ्ट बैंक रूट पर चलने वाली बसों तथा 31 मार्च को कुल्लू-बिजली महादेव तथा कुल्लू-भुंतर औट-मंडी रूटों पर चलने वाली निजी और सरकारी बसों को लेकर बैठक होगी।

Related posts