स्टेशनरी की दुकान से नशीली दवाइयां पकड़ी

अंब (ऊना)। मादक द्रव्य पदार्थों के कारोबार का गढ़ बन चुके उपमंडल अंब में अब नशे के लिए प्रयोग की जाने वाली दवाएं मेडिकल स्टोरों के अलावा अन्य दुकानों पर भी सरेआम बिकना शुरू हो गई हैं। डीएसपी सागर चंद्र ने सोमवार देर सायं पुलिस थाना अंब की बगल में स्थित एक स्टेशनरी एवं डोने-पत्तल की दुकान पर दबिश देकर नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी। अंब पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। नशे के लिए प्रयोग की जाने वाली दवाओं की बिना लाइसेंस के बिक्री का पुलिस द्वारा कुछ ही दिनों में पकड़ा गया यह दूसरा मामला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर सांय डीएसपी सागर चंद्र ने पुलिस थाना अंब के पास डोने-पत्तल व स्टेशनरी की एक दुकान पर दबिश दी। जब उन्होंने दुकान की तलाशी ली तो वहां से नशे के लिए प्रयोग की जाने वाली खांसी की दवा रेक्सकफ की पांच बोतल और सपास्मो प्राक्सीवान के 75 कैप्सूल बरामद किए। हालांकि उक्त दुकानदार न तो इन दवाओं का भंडारण कर सकता था और न ही उन्हें बेच सकता था। इससे पहले भी डीएसपी सागर चंद्र ने अंब कस्बे के ही एक दुकानदार को नशे के लिए प्रयोग की जाने वाली दवाओं का कारोबार करने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। डीएसपी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने दुकानदार राकेश कुमार के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

Related posts