सौ की जगह 500 रुपये की वसूली

स्वारघाट (बिलासपुर)। नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत टाली जकातखाना के ज्योरीपत्तन-गोबिंदसागर पर बोट मालिकों की मनमानी लोगों पर भारी पड़ रही है। बोट मालिक प्रशासन की ओर से निर्धारित किराये से ज्यादा किराया वसूल कर सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इनकी मनमानी पर कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा।
ग्राम पंचायत टाली, जकातखाना, कोटधार के बाशिंदों में जगदीश चंद, प्रकाश चंद, भूरी लाल, रामलाल, हेमलता, चंपा देवी, सत्या देवी, त्यून गांव के दीनानाथ ने कहा कि शाम के समय तो मनमानी भी हैरान करने वाली है। यदि इस समय कोई व्यक्ति को मजबूरी में घाट से ज्योरीपत्तन जाने के लिए स्पेशल बोट करनी पड़े तो उससे झील पार करने के लिए सौ रुपये की जगह 500 रुपये अदा करने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से ज्योरीपत्तन घाट से कोटधार, ज्योरीपत्तन से समलेटा, कोटधार तक करीब 15 बोट मालिकों को रूट दिए गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, जिला प्रशासन से मांग की है कि इस ओर उचित कदम उठाए जाएं। उधर, एसडीएम सदर डा. एमएल मेहता ने कहा कि अभी तक इस तरह का मामला ध्यान में नहीं आया है। यदि फिर इस तरह की समस्या है तो इसका समाधान किया जाएगा।

Related posts