वेबसाइट से डाउनलोड करें आधार

धर्मशाला। अतिरिक्त जिला उपायुक्त रोहन ठाकुर ने बताया है कि जो व्यक्ति अपने आधार कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं। उन्हें इसके लिए दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे तमाम व्यक्ति अपना आधार कार्ड संबंधित वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटयूआईडीएआई डॉटजीओवीडॉटइन से नि:शुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे व्यक्ति अपना आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए नूरपुर, देहरा या धर्मशाला के आधार कार्ड सुविधा केंद्रों से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
रोहन ठाकुर ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपना आधार कार्ड इन सुविधा केंद्राें की बजाय अपने नजदीकी लोकमित्र केंद्र से डाउनलोड करना चाहें, तो उसे इसके लिए केवल दस रुपये चुकाने होंगे। उन्हें लोकमित्र केंद्रों से इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवेदन के समय प्राप्त रसीद प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। परंतु नूरपुर, देहरा या धर्मशाला के आधार कार्ड सुविधा केंद्रों पर यह रसीद अनिवार्य नहीं होगी और केवल अपना नाम बताकर यह कार्ड प्राप्त किए जा सकते हैं। कोई भी उपभोक्ता जिला में 30 नवंबर के बाद आधार कार्ड बगैर एलपीजी पर दी जा रही सरकारी सब्सिडी प्राप्त नहीं कर सकेगा। डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर योजना एक सितंबर से लागू हो जाएगी। उपदान की राशि इस योजना के लागू होने के बाद एलपीजी खाताधारकों के बैंक खातों में हस्तांतरित होना आरंभ हो जाएगी। परंतु अगर किसी व्यक्ति का आधार कार्ड नहीं बना है और उसने इसके लिए आवेदन किया है तो वह इस योजना का लाभ उठा सकेगा।

Related posts