सोलन नप के खिलाफ हो कार्रवाई

सोलन। जवाहर पार्क सोलन में बुधवार को हुए टाय ट्रेन हादसे के बाद अभिभावकों ने नगर परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वीरवार को बच्चों के अभिभावक दीपक गुप्ता ने एसडीएम सोलन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने एसडीएम को बताया कि ट्रेन नगर परिषद की लापरवाही के कारण पलटी है।
उन्होंने कहा कि इस हादसे में उनके लड़के सूरज की बाजू टूट गई तथा डाक्टरों ने उसे तीन माह तक आराम करने की सलाह दी है। उनका लड़का सूरज सातवीं कक्षा में पढ़ रहा है। वह हर बार अपनी कक्षा में टाप करता है। यदि तीन माह तक वह स्कूल नहीं जाएगा तो उसकी पढ़ाई का काफी नुकसान होगा। उनके भाई का लड़का भी इस हादसे में घायल हुआ। उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि इस बारे में नगर परिषद के अधिकारियों से पूछताछ की जाए तथा दोषियों को सजा दी जाएगी, जिससे इस प्रकार की घटना भविष्य में न हो। बुधवार को ट्रेन ट्रेक से पलट गई थी, जिससे लगभग दस बच्चों को चोटें आईं थीं। इस बारे में एसडीएम सोलन ताशी संडुप ने बताया कि उन्हें शिकायत पत्र मिला है। उन्होंने नप अधिकारियों ने इसका जवाब मांगा है। जवाब आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts