पुस्तकालय अध्यक्षों को मिलेगा प्रशिक्षण

सोलन। प्रदेश के सार्वजनिक पुस्तकालयों में ज्ञान के भंडार को वैज्ञानिक ढंग से उपयोग करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग पुस्तकालय अध्यक्षों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रहा है। पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए यह छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजा राममोहन राय फाउंडेशन कोलकत्ता की ओर से एससीईआरटी सोलन में 18 से 23 फरवरी तक लगाया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रदेश से आए स्कूल और सार्वजनिक पुस्तकालय अध्यक्षों को कंप्यूटर की नई तकनीकों से अवगत करवाया जाएगा। सोलन के पुस्तकालय अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि राजा मोहन राम फाउंडेशन कोेलकता की ओर से सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी को ग्रांट दी गई है। जिसके तहत प्रदेश के सभी सहायक पुस्तकालय अध्यक्षों को पुस्तकालय एवं सूचना विभाग की आधुनिकता की जानकारी दी जाएगी। इस छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 240 सहायक पुस्तकालय अध्यक्षों कोे प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में केंद्रीय पुस्तकालय समन्वयक एवं पुस्तकालय हरीश मोहन की देखरेख में दिया जाएगा। इसके अलावा शिविर में रिटायर्ड पुस्तकालय अध्यक्ष केआर पंत, यशोदा नेगी, श्री राम, प्रेम चंद, डीआर चंदेल, केएस चौहान, डा. आरएम शर्मा और सुधीर गुप्ता भाग ले रहे हैं।

Related posts