स्वाइन फ्लू को लेकर सतर्कता

अर्की (सोलन)। स्वाइन फ्लू की चपेट से स्थानीय उपमंडल अंतर्गत एक महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। गत दिनों अर्की के अंतर्गत नेवड़ी निवासी लच्छो की आईजीएमसी में हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया तथा स्वाइन फ्लू के बारे में लोगों का स्वास्थ्य जांचा। हालांकि, अभी तक स्थिति सामान्य है और बीएमओ स्तर पर सभी स्वास्थ्य केंद्राें से हर रोज रिपोर्ट तलब की जा रही है। बीएमओ डा. एसएल वर्मा ने बताया कि संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
वीरवार को उनकी अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रभावित परिवार सहित क्षेत्र का दौरा किया। डा. वर्मा ने कहा कि मृतक महिला के परिवार सहित जांच के दौरान अन्य कई लोगों को भी स्वाइन फ्लू से बचाव की दवा दी गई। चंडी कश्लोग स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाइयां आदि उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि स्वाइन फ्लू के लक्षण पता चलते ही नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक से उपचार के लिए संपर्क करें।

Related posts