सेवानिवृत्त कर्मचारियों को होगा भुगतान

नाहन (सिरमौर)। जिला के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके लंबित पड़े बिलों का भुगतान शीघ्र कर दिया जाएगा। मार्च माह में सेवानिवृत्त अध्यापकों के लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान होने की उम्मीद जगी है। यह बात जिला सिरमौर सेवानिवृत्त अध्यापक संघ के प्रधान योग राज गुप्ता ने कही। वह बुधवार को आयोजित सेवानिवृत्त अध्यापक संघ की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
योगराज गुप्ता ने कहा कि लंबित मेडिकल बिलों का भुगतान मार्च माह में कर दिया जाएगा। सरकार ने अपने बजट में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को यह भुगतान देने के लिए लगभग 43 लाख 78 हजार 556 रुपए की राशि के बजट प्रावधान किया है।
बैठक को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त अध्यापक संघ के महासचिव दलीप सिंह वर्मा ने कहा कि इसके बारे में नाहन स्थित वीपीईओ कार्यालय का सहयोग महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पहले बैठक में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने वीपीईओ नाहन, शिक्षा विभाग तथा राज्य सरकार का आभार प्रकट किया है। बैठक में सह सचिव ओमलता कालरा, कोषाध्यक्ष इकबाल शेख, बनारसी दास, सोना देवी, अमनदीप, मीनाक्षी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Related posts